आचार्यश्री विद्यासागर अतिथि भवन उज्जैन का कार्य पूर्ण उज्जैन आने एवं अतिथि भवन के लोकार्पण व सभी को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रीफल भेंट किया

उज्जैन।।आचार्यश्री विद्यासागर अतिथि भवन उज्जैन का कार्य पूर्ण


 


भवन के लोकार्पण के लिए आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को उज्जैन आने अतिथि भवन का लोकार्पण करने व सभी को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए श्रीफल भेंट किया


 


  आचार्य श्री के परम भक्त विजेंद्र पुष्पा गंगवाल सुपारिवाला परिवार के सौजन्य से भव्य सर्वसुविधायुक्त आधुनिक अतिथि भवन बनकर तैयार हो गया है 


जानकारी देते हुए समाज सचिव डॉ.सचिन कासलीवाल ने बताया कि उज्जैन के सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक चायवाला ,विजेंद्र जैन गंगवाल सुपारी वाले ,सुशील छाबड़ा ,सुनील ट्रांसपोर्ट, धर्मेंद्र सेठी ,शैलेन्द्र शाह ,प्रसन्न बिलाला, कमल बड़जात्या ,ललित सेठी ,देवेंद्र तलाटी, क्राइम ब्रांच डीएसपी अजय जैन,पुष्पा जैन ,प्रीति जैन आदि उज्जैनवासी समाजजनों ने आचार्य श्री विद्या सागरजी ससंघ को उज्जैन आगमन के लिए श्रीफल भेंट किया तथा उज्जैन आगमन और आपके सानिध्य में अतिथि भवन का उदघाटन हो ऐसा निवेदन किया अन्य अनेक योजनाएं प्रस्तुत की और आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी समाजजन इस हेतु एकजुट होकर प्रयास करे और अपने सौभाग्य को प्राप्त करे यही विनय है


 


 


सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद उज्जैन 


सचिव 


डॉ.सचिन कासलीवाल 


94251 95544


Popular posts
आज
व्यापार वृद्धि हेतु मुखिया (मैनेजर/मालिक) का मुंह वास्तु अनुसार किस दिशा में होना चाहिए ,  साथ ही जानिए अन्य सावधानयों के बारे में भी
आज
तपोभूमि पर 50 दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान सिद्धचक्र विधान मंडल की पूजा से ठीक हुआ था राजा श्रीपाल को कोढ़ उज्जैनी नगरी में:- आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज सिद्धचक्र विधान मंडल का इतिहास उज्जैन से जुड़ा है। पौराणिक काल में मैना सुंदरी के पति राजा श्रीपाल का कोढ़ इसी मंडल की पूजा के ठीक हुआ था
Image