श्री मज्जिनेंद्र अर्चना महोत्सव श्री महावीर तपोभूमि मैं चौथे दिन
श्री सम्मेद शिखर विधान में 20 तीर्थंकर भगवानों के अर्घ समर्पित कर विधान संपन्न किया
उज्जैन।। श्री महावीर तपोभूमि में नवरात्रि के चौथे दिन महोत्सव में श्री सम्मेद शिखर विधान किया गया जिसमें सम्मेद शिखरजी तीर्थ क्षेत्र की विशेष पूजा कर 20 भगवान तीर्थंकर जो वहां से मोक्ष गए थे सभी को अर्ध समर्पित किया गया सर्वप्रथम विधान में श्री जी के अभिषेक शांति धारा कर विधान प्रारंभ किया विधान करने का पुण्यार्जन अशोक कुमार सुरेश कासलीवाल सपरिवार,अनिल कासलीवाल, प्रदीप एस जैन इंदौर, इंज.हंसकुमार जैन उज्जैन ने प्राप्त किया भगवान का सौधर्म इंद्र बनकर प्रथम कलश सुगंधित कलश एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य विपुल जैन कु. वैदिका जैन, सूरत एवं शैलेश कुमार मुकेश कुमार बाबुलाल किशोर, जयपुर ने प्राप्त किया प. इंजी. श्रेयश जैन, विधान करता परिवारों का सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल मोदी सचिव दिनेश जैन सुपर शर्मा कोषाध्यक्ष इंदर मल जैन सारिका जैन वीरसेन जैन विमल जैन मोनिका सेठी आदि संपूर्ण लोगों ने किया संपूर्ण जानकारी ट्रस्ट के सहसचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने दी
गुरुवार को 64 रिद्धि विधान श्री महावीर तपोभूमि में होगा